दिल्ली में खत्म हुई कोरोना की दूसरी लहर, यहाँ देखे ताजा अपडेट

देश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले केरल में हैं, जहां 24 घंटों में 35,178 नए कोरोना केस आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 36 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यहां कुल 4 लोगों ने महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी हो गया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 36 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यहां कुल 4 लोगों ने महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी हो गया है.


दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 1437192 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 427 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 66,445 टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद कुल 12057 बेड में 247 घिरे हुए हैं, जबकि 11,810 बेड खाली हैं.  

मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 157311 लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक कुल 33 लाख 55,027 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है.