देव आनंद को होली से क्यों थी इतनी नफरत, जिगरी दोस्त को भी छोड़ने को थे तैयार

जब बात बॉलीवुड के होली त्यौहार की होती है तो सिर्फ एक ही नाम याद आता है ‘राज कपूर’ साहब का. ये वही दिवंगत अभिनेता है, जो होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते थे, और इनकी महफ़िल में फिल्म जगत की तमाम हस्तियाँ शामिल भी होती थी.

उन दिनों राज कपूर, देव आनंद, और दिलीप कुमार के दोस्ती की लोग कसमे खाते थे, इन तीनो ही अभिनेताओं में इतनी गहरी दोस्ती थी कि, ये जब भी मिलते थे अपने सुख-दुःख से लेकर वो सारी बातें एक दुसरे के साथ शेयर करते थे, जो एक पति अपनी पत्नी को भी नहीं बताता. राज कपूर और देव आनंद की दोस्ती तो ऐसी थी कि राज कपूर अपना मेकअप रूम सिर्फ और सिर्फ देव आनंद को ही इस्तमाल करने के लिए दिया करते थे, जबकि राज कपूर के मेकअप रूम में किसी और का जाना निषेध था.

इतनी बढिया मित्रता के होते हुए भी देव आनंद, राज कपूर के यहाँ एक ख़ास त्योहार पर कभी नहीं गए, जबकि वो त्यौहार यारों के मिलन का त्यौहार है और साल में सिर्फ एक बार ही आता है. हम बात कर रहे है रंगों की होली के त्यौहार की. होली में जहां एक तरफ फ़िल्मी सितारों का ताता राज कपूर के घर लगा हुआ होता था तो वही दुसरी तरफ उनके प्रिय मित्र देव आनंद कभी नहीं पहुचते थे, जबकि दिलीप कुमार अपने परिवार के साथ सबसे पहले ही दस्तक देते थे.

अहम सवाल है कि, देव आनंद क्यों नहीं राज कुमार की होली पार्टी अटेंड करते थे. तो चलिए इस सवाल का जवाब हम आपको दे देते है. आपको बतादे कि देव आनंद साहब को होली पसंद नहीं थी, उन्हें कलर से एलर्जी थी. आपने देखा होगा कि, अपनी फिल्मो में भी देव जी ने होली का सीन बहुत ही कम दिया होगा.

खैर, राज कपूर जी, देव साहब के इस मजबूरी को बखूबी समझते थे, इसलिए वे इस बात से कभी नाराज़ नहीं हुए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें