नशीली दवाइयों का सप्लायर गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त

जयपुर, । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां की 10 हजार 320 टेबलेट बरामद की है। इस मामले में आरोपित का पुत्र प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई-बेचने के मामले में गत दिनों पहले ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि सीएसटी ने कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले आरोपित महेश चंद गुप्ता (59) निवासी शंकर धाम कॉलोनी आगरा रोड कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां की 10 हजार 320 टेबलेट जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित महेश चंद गुप्ता ने सरस मार्केट विजयपुरा रोड कानोता जयपुर पर किराये से दुकान ले रखी है जो दुकान की आड में प्रतिबंधित दवाइयों का स्टॉक रखता है। आरोपित मांग के अनुसार मेडिकल स्टोर व प्रतिबंधित दवाओं का नशा करने वालों को सप्लाई सहित बेचते है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित महेश चंद गुप्ता को बेटा सुनील गुप्ता को चार अक्टूबर को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयो की सप्लाई और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके कब्जे से 6 हजार 600 प्रतिबंधित दवाइयों व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बरामद कर जब्त किया गया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से प्रतिबंधित दवाइयों के सप्लायर एवं खरीदारों के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।