पीएफआई मामले में एनआईए और एटीएस की संयुक्त धरपकड़ जारी, पढ़ें अब तक का ताजा अपडेट

-मुमताज की ‎गिरफ्तारी के बाद पटना और दरभंगा पहुंची टीम, देर रात से हो रही छापेमारी

पटना (ईएमएस)। पीएफआई मामले में बिहार की राजधानी पटना और दरभंगा जिले से छापेमारी के एक बड़ी खबर आ रही है। रविवार को यहां एनआईए और एटीएस की टीम बिहार के पटना और दरभंगा जिले में संयुक्त छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए और एटीएस की टीम पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र और दरभंगा बहेड़ा में पहुंची है। यह छापेमारी फुलवारीशरीफ पटना थाना काण्ड सं 827 में वांछित अभियुक्त मुमताज अंसारी से मिली जानकारी के आधार पर हो रही है। यह पूरा मामला पीएफ़आई से जुड़ा होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार एनआईए और एटीएस की टीम पटना पुलिस के साथ मिलकर के फुलवारीशरीफ इमारत-ए-शरिया के सामने एक बुक स्टॉल पर छापेमारी कर रही है। यहां पर मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी के यहां छापेमारी की जा रही है। एनआईए व एटीएस की टीम 2 बजे रात से लगी हुई है। लेकिन, अभी तक कुछ खास नहीं मिला है। वहीं दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के गाजियाना गांव और छोटकी बाजार में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है। एसएसपी अवकाश कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है।

छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक को एनआईए की टीम ने पीएफआई मामले में गिरफ्तार किया है। युवक पटना में मदरसा में पढ़ाई करता था। तथा अरबी भाषा को ट्रांसलेट करने में सक्षम है। एनआईए को युवक का आईएसआई से संपर्क होने का भी लीड मिला है। गौरतलब है ‎कि एनआईए के फुलवारीशरीफ पटना थाना काण्ड सं 827 में वांछित अभियुक्त है मुमताज अंसारी को बिहार एटीएस की टीम ने तमिलनाडु के तिरिवल्लूर जिला के पेरियापल्लम थाना क्षेत्र स्थित एक कारखाना से गिरफ्तार किया था। मुमताज अंसारी से मिले इनपुट के आधार पर ही एनआईए और एटीएस की टीम पटना और दरभंगा में छापेमारी करने पहुंची है।

इस मामले में एडीजी, बिहार पुलिस जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसाने बताया ‎कि मुमताज की गिरफ्तारी को लेकर पिछले दस दिनों से बिहार एटीएस तमिलनाडु के तिरिवल्लूर जिला में कैंप कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद बिहार एटीएस ने मुमताज अंसारी को एनआईए को सौंपा था। मुमताज बिहार के पूर्वी चम्पारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र का निवासी है। वह बिहार से भागकर तमिलनाडु तिरिवल्लूर में एक पेन्नार नाम की कम्पनी में अपनी पहचान बदलकर काम कर रहा था। बिहार एटीएस मुमताज अंसारी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। साथ ही मुमताज अंसारी के ऊपर दर्ज केस की भी जानकारी जुटाई जा रही है।