पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 16 बड़े नेता हुए सपा में शामिल, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस (Congress), बसपा (BSP) और भाजपा (BJP) के कई प्रमुख नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने सबका स्वागत किया व उम्मीद जताई कि उनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2022 में समाजवादी सरकार बनने का सपना भी साकार होगा। उन्होंने सभी नेताओं को बधाई दी और उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने के निर्णय की सराहना की।

उम्र के इस पड़ाव पर राजनीति से अलग भी हो सकता था, मगर-

कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा हालात में नफरत, शक और झूठ की राजनीति चल रही है। उम्र के इस पड़ाव पर राजनीति से अलग भी हो सकता था मगर फिर यह फर्ज याद आया कि देश में मोहब्बत, भाईचारा और देश बनाने में जिनका यकीन हैं, बुजुर्ग की इज्जत करते हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं ऐसे युवा नेता अखिलेश यादव हैं। उनके हाथों को मजबूत करने की जरूरत है इसलिए मैंने उनके साथ चलने का निश्चय किया है।

पाल समाज अखिलेश यादव के साथ-

बसपा के त्रिभुवन दत्त ने तन-मन-धन से समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का निश्चय दुहराया। उन्होंने 40 वर्ष बसपा में सेवाएं दी थी। कैप्टन इंदर सिंह पाल ने भी कहा कि अगली सरकार उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही बनेगी। पाल समाज उनके साथ रहेगा।

यह नेता हुए सपा में शामिल-

– बदायूं से कांग्रेस के पांच बार सांसद रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी

– अम्बेडकरनगर से बसपा के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त

– महाराजगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान

– हरदोई के शाहाबाद से बसपा विधायक रहे आसिफ उर्फ बब्बू खां

– हापुड़ की धौलाना सीट से बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी नसीम बेगम

– भाजपा के कैप्टन इंदर सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय मथुरा पाल

– बुलन्दशहर की सिकन्दराबाद विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रहे सलीम अख्तर

– हरदोई की नसरीन बानो, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद (बसपा) शाहाबाद

– पूर्व ब्लाक प्रमुख हरपालपुर (बसपा) हरदोई कमलेश पाठक

– अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी समाज महासभा लोधी राकेश राजपूत

– मुरादाबाद के पीसीएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) बी के सैनी

– बसपा जिला संयोजक वेद प्रकाश सैनी

– सैनी महासभा अध्यक्ष अशोक सैनी

– ठाकुरद्वारा तहसील अध्यक्ष शिवराम सैनी

– करन सिंह सैनी तहसील अध्यक्ष सैनी महासभा शिवराम सिंह सैनी

– ब्लाक प्रमुख रामपुर कारखाना, देवरिया राजाराम चौहान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें