पॉश इलाके में अस्पताल के ऊपर स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार, 6 युवतियां गिरफ्तार

ग्वालियर. ग्वालियर में एक बार फिर वीआईपी और पॉश इलाके में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी रोड पर एक ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर पर छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट चला रही 6 युवतियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सेक्स रैकेट एक अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था। जिससे कि आने जाने वाले लोगों पर किसी को भी शक न हो लेकिन पुलिस को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी।

स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार
क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी रोड पर ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है और जब पुलिस ने यहां पर दबिश दी तो 6 युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ाईं। जिस इलाके में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था वो शहर का पॉश और वीआईपी इलाका है इतना ही नहीं अपने गोरखधंधे को छिपाने के लिए ऐसी जगह का चयन किया गया था जिससे कि किसी को शक न हो। ब्यूटी पार्लर के नीचे अस्पताल है जिससे कि यहां आने जाने वाले लोगों पर कोई ज्यादा निगाह भी नहीं रखता था। पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट की संचालिका ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर की संचालिका है। छापे के दौरान ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर से संदिग्ध और आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। जिन युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है वो शहर की रहने वाली हैं या फिर बाहर से आई हैं इसके बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस की पूछताछ जारी है और पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।