
लखनऊः बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटें. बीते 24 घंटे में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शून्य रही. रविवार को 2 लाख 34 हजार 971 कोविड सैम्पल की जांच की गई. 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि मात्र केवल 13 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए.
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 250 से भी कम रह गई है. रविवार तक प्रदेश में कोरोना के कुल 235 मरीज हैं. कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. पिछले दिनों दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. अबतक 16 लाख 86 हजार 354 प्रदेश वासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ्य हो चुके हैं.
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 75 लाख के पार हो चुका है. अब तक 6 करोड़ 47 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. अब तक 7 करोड़ 34 लाख 53 हजार 81 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है.
कोविड की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 29 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं. अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सोनभद्र और सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. ये जिले रविवार को कोविड संक्रमण से मुक्त हो गए हैं.
एक अगस्त को 36 मरीज मिले. दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं महीने में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त को 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले. 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 केस मिले. 19 अगस्त को 26 केस रहे. वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 और 23 अगस्त को 7, 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले. वहीं एक सितम्बर को 19 मरीज मिले. दो सितम्बर को 36, तीन सितम्बर को 18 मरीज व चार सितंबर को 26 मरीज और पांच सितम्बर को 18 मरीज मिलें.