प्राइवेट हास्पिटल में महिला की उपचार के दौरान मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में शनिवार रात्रि में अस्पताल में भर्ती महिला की उपचार के दौरान मौत पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों के अनुसार महिला का 20 दिन पहले पित्त का ऑपरेशन कराया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां दोनों में समझाने बुझाने के बाद समझौता कराने का प्रयास चल रहा है।

शनिवार को नगर पंचायत महमदपुर माफी स्थित इंडियन चैरिटेबल हास्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान महिला की मौत हो गई। बताते हैं कि 20 दिन पहले महिला का पित्त का ऑपरेशन हुआ था। महिला की मौत पर भड़के परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। वहीं महिला की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद स्टाफ फरार हो गया। हालांकि, नगर पंचायत के कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतका के परिजन शांत होने को तैयार नहीं थे। वह डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे थे। लेकिन समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। मौके पर पहुंचीं थाना मैनाठेर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां दोनों में समझाने बुझाने के बाद समझौता कराने का प्रयास चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले