प्रियंका चोपड़ा समझ लेने की वजह से पद्मा लक्ष्मी ने दिया विवादित ब्यान, कहा- हां- उनके जैसी दिखती हूं

भारत में जन्मी सुपरमॉडल पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) को अभी हाल ही में न्यूयॉर्क की एक मैगजीन द्वारा गलती से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समझ लिया गया था , जिस पर उन्होंने इस बारे में मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया भी दी थी. पद्मा न्यू यॉर्कर के सेलिब्रिटी कार्टून टेकओवर अंक से जुड़ीं है . मैगजीन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में उनकी तस्वीर पोस्ट की गई और उसमें गलती से प्रियंका चोपड़ा को टैग कर दिया गया था.

सुपरमॉडल पद्मा ने पोस्ट का स्क्रीनशॉर्ट लेकर उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि इस शानदार कार्य के लिए धन्यवाद मिडिया. मुझे पता है हम समान दिखते हैं पर.. हैश टैग देसीलाइफ हैश टैग जस्ट इंडियन थिंग्स.” तस्वीर में पद्मा की ब्लैक एंड व्हाइट इमेज को देखा जा सकता है, परन्तु इसमें प्रियंका चोपड़ा को टैग किया गया है. इस पोस्ट को अब हटा दिया गया है.

इस मैसेज को पद्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिस पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  एक ने लिखा OMG,एक ने लिखा आप दोनों ही बहुत खूबसूरत हो और दोनों ही प्रतिभावान है. इस तरह की अनदेखी काफी दुखद है. एक ने तो ये भी लिखा कि आप प्रियंका जैसी बिल्कुल नहीं दिखतीं है.