बहराइच कस्बे मे डीआई का छापा, एक मेडिकल स्टोर सीज

  नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। गुरूवार की दोपहर डीआई ने सदल बल कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर जांच की। कस्बे के चकिया रोड स्थित अलीसा मेडिकल स्टोर मे भारी मात्रा मे अल्टोरेक्स मिलने पर इसे सील कर दिया गया। स्टोर संचालक इसके उचित प्रपत्र नही दिखा सका। कस्बे मे बिक रही नशीली दवाओं की सूचनाओं पर उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने कस्बे मे चल रहे मेडिकल स्टोर की जांच के लिए जिले के डीआई राजू प्रसाद को आदेशित किया था। डीआई ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपीएन. सिंह व औषधि लिपिक सी.पी. श्रीवास्तव के साथ कस्बे के शिफा मेडिकल स्टोर, कान्हा मेडिकल स्टोर, ओम मेडिकल व विनायक मेडिकल मे मौजूद दवाओं की जांच की तथा इनके प्रपत्र देखे।

इसके पश्चात कस्बे के चकिया रोड स्थित अलीसा मेडिकल स्टोर की जांच की। यहां 17 सीसी अल्टोरेक्स सीरप बरामद हुई। संचालक इसके कोई भी उचित प्रपत्र नही दिखा सका। इस संबंध मे जानकारी देते हुए डीआई राजू प्रसाद ने बताया कि औषधि एंव प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत अग्रिम आदेश तक इस मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। जैसे ही कभी भी यह औषधि निरीक्षकों की टीम बहराइच से निकलती है।

यहां से नशीली दवाओं के कथित मेडिकल स्टोर्स के शटर गिर जाते है। जिससे नशीली दवा विक्रेता इनकी पकड़ से दूर रहते है। छापे के दौरान एसडीएम के आदेश से नायब तहसीलदार मनीष वर्मा मजिस्ट्रेट के रूप मे व प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा सदल बल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें