बाल विवाह और बहू विवाह जैसे कुप्रचलन से बचने के लिए विवाह पंजीकरण आवश्यक

रुड़की। बाल विवाह और बहू विवाह जैसे कुप्रचलन को लेकर मंगलौर में भाजपा नेता जमीर हसन के आवास पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष पहुंची, जहां पर उन्होंने समाज मे हो रही बाल विवाह और बहु विवाह के कुप्रचलन को रोकने की बात कही। महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायरा बानो में कहा कि समाज मे फैल रही बुराइयों से बचने के लिए विवाह पंजीकरण करने की आवश्यकता है, जिससे बाल विवाह और बहू विवाह को रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि विवाह के उपरांत 90 दिन के भीतर विवाह पंजीकरण कराना चाहिए जिससे बहु विवाह को भी रोका जा सकता है और साथ ही कहा कि विवाह पंजीकरण अधिनियम महिलाओं में सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, नौकरी की तलाश में विवाह के बाद पति दूसरे राज्यो या शहरों लम्बे समय तक रहने के कारण दूसरा विवाह कर लेते है, और अपनी पहली पत्नी को बिना किसी नियम कानून के छोड़ देता है, ऐसी स्थिति में विवाह पंजीकरण अधिनियम महिलाओं के लिए न्याय का रास्ता खोलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें