बिहार में कोरोना का कोहराम : 24 घंटे में 54 की मौत: 12672 नए केस, पटना की हालत सबसे ख़राब

कोरोना लोगों की जान पर भारी पड़ा है। 24 घंटे में बिहार में 54 लोगों की जान इलाज के दौरान चली गई है। अकेले नालंदा मेडिकल कॉलेज में ही 24 लोगों की मौत जबकि पटना मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान गई है। इस बीच 12672 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पटना टॉप पर है। यहां आंकड़ा अब 2801 पहुंच गया है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 76419 हो गई है।

पटना में जारी है मौत का तांडव

पटना में मौत का तांडव जारी है। पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज के साथ एम्स में भी मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में 24 लोगों की मौत हुई। हर घंटे मौत का आंकड़ा एक का है। पटना मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान चली गई है। NMCH में वर्ष 2021 में मौत का सबसे बड़ा का आंकड़ा है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

ऐसे बढ़ रहे हैं मामले

पटना में सबसे अधिक 2801 मामले आए हैं। अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बेगूसराय में 607, भागलपुर में 375, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभगंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 128, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, लखीसराय मेुं 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर में 704, नालंदा में 347, पूर्णिया 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, सीवान 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिमी चंपारण में 354 लोग संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार बिहार के विभिन्न जिलों में बाहर से आए 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

नए मामलों की जिलावार रिपोर्ट।

शुक्रवार को कोरोना के कुछ अपडेट:

  • IAS अधिकारी रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत हो गई। रविशंकर चौधरी स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव थे। वे अरवल के DM भी रह चुके थे। काफी दिनों से पटना AIIMS में भर्ती थे।
  • पूर्व राजद विधायक कुंती देवी (67 वर्ष) का निधन हो गया। PMCH में इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गई थीं। कुंती देवी गया के अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक थीं। 23 जनवरी 2021 को कुंती देवी को जदयू कार्यकर्ता सुमीरक यादव हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
  • कैमूर के जिला कल्याण पदाधिकारी की भी कोरोना से मौत हो गई। वे पिछले तीन-चार दिनों से पीड़ित थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, वहीं दोपहर में इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई।