
पिछले करीब डेढ़ साल से पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सुरक्षाबलों की ताकत में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, भारतीय सेना को चीन से लगनी वाली सीमा पर निगरानी रखने में विशेष मदद मिलने वाली है. जल्द ही इजरायल के हेरॉन ड्रोन भारत को मिल जाएंगे. इस ड्रोन के जरिए सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा और लद्दाख में और पैनी निगरानी कर पाएंगी. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से ड्रोन की डिलीवरी में देरी हुई है.

Heron TP ड्रोन में ऑटोमैटिक टैक्सी-टेकऑफ और लैंडिंग की तकनीक है, साथ ही सैटेलाइट का सिस्टम है. जानकारी के मुताबिक, इन ड्रोन्स में अल्ट्रा लॉन्ग रेंज सर्विलांस कैमरा भी है. मौजूदा वक्त में भारतीय सेना के पास जो 80-90 हीरोन ड्रोन हैं, उन्हें भी रक्षा मंत्रालय अपग्रेड करने की तैयारी में हैं, ताकि तीनों सेनाओं को मदद पहुंच सके.

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबल ऐसे हथियारों की खरीद में जुटे हैं, जो चीन के साथ चल रहे संघर्ष में उनकी मदद कर सकते हैं. मिनी ड्रोन अमेरिका से खरीदे जा रहे हैं, जिन्हें बटालियन स्तर पर सैनिकों को उपलब्ध कराए जाएंगे.