मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री केशव की आज चार-चार जिलों में जनसभा, देखें पूरा शेड्यूल

उप्र निकाय चुनाव : भाजपा नेताओं की अब दूसरे चरण के जिलों में चुनावी रैलियां

लखनऊ, 02 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता अब बुधवार से दूसरे चरण के चुनाव वाले जनपदों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को चार-चार जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वह पूर्वाह्न 11.05 बजे जूनियर हाईस्कूल, खलीलाबाद, संतकबीरनगर तथा दोपहर 12.30 बजे एस.के.पी. इंटर कालेज, आजमगढ़ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न में 01.45 बजे जीवनराम इंटर कालेज का मैदान, सोनीधापा, मऊ तथा 03.10 बजे सतीश चन्द्र महाविद्यालय का मैदान, बलिया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को औरैया, इटावा, फर्रूखाबाद व कन्नौज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री मौर्य पूर्वाह्न 11ः20 बजे अटसू रोड, बाबरपुर, औरैया तथा दोपहर 12ः40 बजे जेपी गार्डन, पचावली रोड, इटावा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अपराह्न में 02ः15 बजे गुड़गांव देवी मंदिर, फर्रूखाबाद तथा 03ः30 बजे एसबीएस कालेज ग्राउण्ड, मकरंद नगर, कन्नौज में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को चित्रकूट, महोबा तथा हमीरपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वह पूर्वाह्न 11ः30 बजे पुरानी कोतवाली के सामने मैदान, चित्रकूट तथा अपराह्न 01 बजे सदर बाजार , दिउरही दरवाजा, चरखारी, महोबा में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। वहीं अपराह्न 02ः25 बजे पुराना तहसीलदार बंगला, हमीरपुर में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

बाराबंकी में रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बुधवार को बाराबंकी में रहेंगे। वो अपराह्न 03 बजे नगर पालिका परिषद, नवाबगंज परिसर, बाराबंकी में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें