
-प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय
अहमदाबाद । राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मोरबी हादसे को लेकर सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक की गई। इसमें आगामी दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक रखे जाने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक ट्वीट कर कहा कि इस दौरान राज्य के सरकारी इमारतों पर राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही इस दिन किसी तरह का सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम, सत्कार समारोह या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने अपील की कि हादसे में मौत के शिकार हुए दिवंगत आत्माओं की शाश्वत शांति और उनके परिजनों की परमात्मा इस आघात को सहन करने की शक्ति दें, इसके लिए इस दिन राज्य भर में सभी लोग प्रार्थना करें।