
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ आज भी टीवी पर दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह की बेहतरीन अदाकारी से सजी थी ये फिल्म। इसके गाने आज भी खूब पॉपुलर हैं। एक गाना याद होगा आपको ‘ना कजरे की धार…’।फिल्म में पूनम ने सुनील शेट्टी की पत्नी “प्रिया” का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही। पूनम को उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया।इसमें एक सीधी-सादी हीरोइन थी, जिसकी सादगी पर तब सभी फिदा हो गए थे। लेकिन समय ने पूनम झावेर को इतना बदल दिया है कि अब वो पहचान में नहीं आती हैं।
पूनम झावेर को ‘मोहरा’ ने रातों-रात पॉपुलर बना दिया। हालांकि, इसके बाद वह कुछ फिल्मों में ही नजर आईं। ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी की पत्नी ‘प्रिया अग्निहोत्री’ के किरदार में थीं। हिंदी फिल्मों में कमजोर पड़ती साख के मद्देनजर पूनम ने दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख किया। वहां भी उनकी कुछ फिल्में हिट हुईं। लेकिन वक्त के जोर ने पूनम को पूरी तरह बदल दिया।
‘मोहरा’ की सीधी-सादी प्रिया, असल जिंदगी में अब बोल्ड पूनम है। वह आए दिन अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर वह काफी एक्टिव हैं। दिलचस्प बात यह है पूनम की अदाएं ही नहीं, उनका हुलिया भी पूरी तरह बदल गया है। वह पहचान में नहीं आती हैं। पूनम के हिस्से ज्यादा फिल्में नहीं हैं। लेकिन वो मॉडलिंग और फोटोशूट्स में बिजी हैं। पूनम झावेर की पिछली हिंदी फिल्म ‘आर राजकुमार’ थी, जो 2013 में आई।
पूनम मुंबई की रहने वाली हैं। वहीं 14 अगस्त 1974 को उनका जन्म भी हुआ है। उनकी मां पूजाश्री हिंदी कवियित्री हैं। हालांकि पूनम का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। पूनम झावेर समाज सेवा के काम से भी जुड़ी हुई हैं। पूनम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की भूख हड़ताल के दौरान उनका समर्थन किया। उन्होंने जनलोकपाल की लड़ाई में हजारे का साथ दिया। पूनम फिलहाल कई महिला समूहों और एनजीओ के साथ काम कर रही हैं।