मौनी रॉय थीं इस टीवी एक्टर की दीवानी, लेकिन किस्मत ने खेल दिया ऐसा खेल !

नागिन शो में मौनी रॉय का स्टाइल और उनका लुक बेहद खूबसूरत था और इस शो में उनका अभिनय भी काफी दमदार था. यही वजह है कि इस शो में अभिनय करने के बाद मौनी रॉय घर घर में प्रसिद्ध हो चुकी थी. यहाँ तक कि लोग मौनी रॉय को शिवन्या यानि नागिन के नाम से पुकारने लगे थे. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इस एक शो ने मौनी रॉय की किस्मत ही बदल दी. गौरतलब है कि मौनी रॉय एकता कपूर की वेब सीरीज में भी काम करने वाली है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नागिन शो में अभिनय करने के बाद ही मौनी रॉय को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. बॉलीवुड में मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत गोल्ड फिल्म से की.

अगर मौनी रॉय के निजी जीवन की बात करे तो ये तो सब जानते ही है कि मौनी रॉय टीवी एक्टर मोहित रैना को डेट कर रही थी. हालांकि अब उनका ब्रेक अप हो चुका है. मगर आज हम आपको मौनी रॉय के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे है, जिसके बारे में जान कर शायद आप भी हैरान रह जायेंगे. जी हां दरअसल जब मौनी रॉय नागिन शो में काम कर रही थी, तब उनकी नजदीकियां अर्जुन बिजलानी के साथ काफी बढ़ गई थी.

आपको जान कर हैरानी होगी कि मौनी रॉय अर्जुन को बेहद पसंद करने लगी थी. वही अगर खबरों की माने तो ऐसा सुनने में आया है कि वो अर्जुन से शादी तक करना चाहती थी. जी हां मौनी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि उन्हें अर्जुन के साथ समय बिताना बेहद पसंद है. हालांकि अर्जुन ने यह बात साफ कर दी थी कि उन्हें केवल अपनी पत्नी नेहा के साथ समय बिताना ही अच्छा लगता है. वैसे आप सब को ये तो याद ही होगा कि नागिन शो में अर्जुन और मौनी की जोड़ी को दर्शको ने कितना पसंद किया था.

यहाँ तक कि इन दोनों के बीच कई इंटिमेट सीन भी दिखाए गए थे. हालांकि अर्जुन ने यह बात साफ कर दी थी कि मौनी केवल उनकी अच्छी दोस्त है और उनके मन में मौनी के लिए कोई भावनाएं नहीं है. शायद यही वजह है कि नागिन की पहली सीरीज में मौनी रॉय के साथ काम करने के बाद अर्जुन बिजलानी ने उनके साथ नागिन 2 में काम नहीं किया.

हालांकि अब मौनी रॉय अपने करियर और जीवन में आगे बढ़ चुकी है और कई बॉलीवुड फिल्मे एक साथ कर रही है.