
भोपाल(ईएमएस)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को एक वीडियो जमकर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो में एक युवक सड़क किनारे दो पहिया वाहन पर बैठा नजर आ रहा है। जबकि उसके सामने जमीन पर एक अन्य युवक बैठा हुआ है। वाहन पर बैठा युवक चप्पलों से जमीन पर बैठे युवक को पीट रहा है। ईएमएस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद जारी चर्चाओं के मुताबिक मारपीट का आरोप वार्ड नंबर 59 के दारोगा धरमजीत पर लगाया जा रहा है। वही चप्पलों से पिट रहा व्यक्ति नगर निगम का सफाई कर्मचारी बताया गया है। खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को लेकर निगम अधिकारियों कि कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। वही शिकायत ना होने पर पुलिस से भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि यह वीडियो कहां और कब का है, यह स्थिति भी साफ नहीं हो सकी है।