युवा नेता नीरज सिंह बोले, तिब्बत की स्वतंत्रता आसान नहीं लेकिन असंभव नहीं

: उन्होंने कहा कि बीटीएसएस संगठन लगा हुआ है तेजी से ताकि तिब्बत की मुक्ति हो।

लखनऊ। भारत तिब्बत समन्वय संघ के अध्यक्ष (युवा मोर्चा) नीरज सिंह ने कहा है कि तिब्बत की स्वतंत्रता कठिन है लेकिन असंभव नहीं। समय के साथ चीन जटिलताएं बढ़ा रहा है लेकिन केंद्र की वर्तमान दमदार सरकार उसके हर मुश्किल को तोड़ने की तैयारी कर चुकी है। इसीलिए भारत की मोदी सरकार के मजबूत इरादों को बल देने के लिए भारत तिब्बत समन्वय संघ के युवा लगातार धरातल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बत की आजादी का सौभाग्य भारत के हाथों होना लिखा है और इस सौभाग्य के निर्माण में भारत के युवाओं का योगदान सर्वाधिक होगा और संघ अब युवाओं को इस ओर सशक्त करने में लगा है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने अपने लखनऊ स्थित आवास पर आए तिब्बती संसदीय प्रतिनिधि मंडल, तिब्बती निर्वासित सरकार के सांसदों श्रीमती पेमा चो, वांगडू डोरजी, थुपटेन ग्यालत्सेन (तिब्बती धर्मगुरु) एवं परम पावन दलाई लामा के अन्य प्रतिनिधियो से स्नेहिल भेंट कर तिब्बत–भारत के संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। सांसदों के ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि जो भी उचित विषय होगा, उसकी चर्चा संबंधित लोगों से हरहाल में की जाएगी।

उन्होंने इन तिब्बती सांसदों से कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ देश में धरातल पर निरंतर संपर्क कार्य करने वाला इकलौता संगठन है इसी से प्रभावित हो कर स्वयं मैने इस में योगदान देना सुनिश्चित किया। इस मौके पर भारत तिब्बत समन्वय संघ के गाजीपुर जनपद से मानवेंद्र सिंह ‘मानव’, राष्ट्रीय मंत्री, युवा विभाग; अनूप बाजपेयी, राष्ट्रीय सह-मंत्री, युवा विभाग; डॉ आशीष सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पूर्वी उत्तर प्रदेश, युवा विभाग; उपेंद्र सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष, बाराबंकी, युवा विभाग; आनंद सिंह, जिला अध्यक्ष, लखनऊ; अमिताभ सिन्हा, प्रांत उपाध्यक्ष, मूल इकाई (अवध प्रांत) आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।