यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू, इन वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकेंगे रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगी। दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य बोर्ड यानी CBSE और ICSC से पहले आ रहा है। परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in और https://upresults.nic.in पर लॉगइन कर देखा जा सकता है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें कक्षा 10 के 31,16,487 छात्र और कक्षा 12 के 27,69,258 छात्र शामिल थे। यूपी बोर्ड से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10वीं परीक्षा में 2907534 और 12वीं परीक्षा में 2546640 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी। मंगलवार को 5454174 बच्चों का रिजल्ट आ रहा है।

14 दिनों में जांचीं गईं 3.19 करोड़ कापियां

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को 14 दिनों में जांचने का रिकाॅर्ड बनाया है। इस बार कापियों को जांचने के लिए कुल 1,43,933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। तय समय सीमा से एक दिन पहले ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है।

हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 18 मार्च से एक अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था। परीक्षकों की तत्परता से यह कार्य एक दिन पहले यानी 31 मार्च तक ही पूरा हो गया था।

4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी थी बोर्ड परीक्षा

इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी है। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

ऐसे हासिल करें यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जारी होगा। रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 लिखा हो। अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें। UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 डाउनलोड करें।

इन वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकेंगे रिजल्ट

upmsp.edu.in और upresults.nic.in

जानें ऐसे डाउनलोड होगा रोल नंबर

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए पहले रोल नंबर की जानकारी जरूरी है।
  • रोल नंबर के लिए लिंक पहले ही एक्टिवेट कर दिया गया था।
  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन’ पर जाएं।
  • इसके बाद ‘हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2023 के स्टूडेंट्स रोल नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर जाएं लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें। ऐसे रोल नंबर मिल जाएगा उसके बाद रिजल्ट जान सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें