यूपी में 4,844 नए केस, 234 मौतें : इन पांच शहरों में हुई सबसे ज्यादा मौत, लेकिन इसी में है एक गुड न्यूज़

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू होता दिख रहा है। पिछले 22 दिनों से हर दिन मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। रविवार शाम को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में 24 घंटे में 4,844 नए केस मिले हैं। रिकवरी रेट सुधरकर 93% से भी ज्यादा हो गया है। वहीं, संक्रमण दर 2% के आसपास है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना से मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, महज 23 दिन के भीतर प्रदेश में 6,408 संक्रमितों की जान गई है, जो अप्रैल माह के मुकाबले दोगुनी है।

अप्रैल माह में 3,750 संक्रमितों की मौत हुई थी। वहीं मार्च माह में महज 84 लोगों ने दम तोड़ा था। प्रदेश में अब तक 19,209 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के भीतर 234 ने कोरोना से जान गंवाई है।

22 दिन में 2.26 लाख एक्टिव केस कम हुए
सरकारी आंकड़ों के हिसाब से पिछले 22 दिनों के अंदर लगभग 2,26,000 एक्टिव केस कम हुए हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि ट्रैकिंग, टेस्ट और ट्रीटमेंट की नीति, आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण का अभियान से प्रदेश में बड़ी मदद मिल रही है। मौजूदा समय में 93.2% से ज्यादा पॉजिटिव रेट है। प्रदेश में पहली बार रिकॉर्ड 3.17 लाख कोविड के टेस्ट हुए और जिसमें कोरोना के 4,800 नए केस मिले हैं।

वहीं, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14086 संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 84 हजार 880 केस है, इनमें से 54 हजार 646 होम आइसोलेशन में हैं। जबकि देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग 4.67 करोड़ अब तक यूपी में हुई है। 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार केस आए थे, तब से आज हुए टेस्ट में नए केस मिलने वालों की संख्या में 34 हजार केस की कमी आई है।इन पांच शहरों में हुई सबसे ज्यादा मौत

प्रदेश के झांसी जिले में 21 कोविड-19 से मौत हुई हैं, इसके अलावा लखनऊ में 18, वाराणसी में 15, अयोध्या में 14 और गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में 10 मौतें हुई हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 234 मौतें हुई अब तक मरने वालों का आंकड़ा 19,209 प्रदेश में पहुंच गया है।प्रदेश के 5 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले जिले

प्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना केस का शहर दूसरे दिन भी मेरठ रहा। मेरठ में 5,525 मौजूदा समय में एक्टिव हैं। इसके बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5,458, गौतमबुद्ध नगर में 4,077, सहारनपुर में 4,099, वाराणसी में 3,546 एक्टिव केस हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें