यूपी सरकार के फ़िल्म बन्धू से बैन कराएँगे अश्लीलता फैलाने वाले भोजपुरी गायक व एक्टर को : शशिनाथ दुबे

*भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने पत्रकार तथा फ़िल्म मेकर शशिनाथदुबे को रिकार्ड मैसेज भेजकर मीडिया से माफी मांगी,
*गाने डांस फ़िल्म में अश्लियता फैलाने वालों का होता रहेगा विरोध ,
*फ़िल्म बंधु ,उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद ,सरकार बैलेक लिस्ट में डाले अश्लीता फैलानेभोजपुरी निर्माता को भी

लखनऊ ,अश्लिता के खिलाफ चल रहे आंदोलन को भोजपुरी सिनेमा की बड़ी बड़ी हस्ती अपना समर्थन देने लगी है ,पवन सिंह हो मनोज पांडिये हो ,देव् सिंह हो या कोई भी सभी ने अश्लील गाने पर अपनी सफाई दी राय दी खेसारी लाल यादव ने भी अपने बड़बोले पर माफी मांगी तथा सफ़ाई दी ।
ज्ञात हो कि नीलकमल सिंह ने एक वायरल गाने में भोजपुरी की मशहूर अदाकारा के प्राइबेट पार्ट का नाम लेकर गाने कंपोज किया जिसमें पवन सिंह तथा खेसारी को लगा कर गाली वाला अश्लिता भरा शब्द गाया था ,ये गाना वायरल हो गया ,कोई बोलने के लिए तैयार नही ,तब एकमात्र उत्तर प्रदेश फ़िल्म मेकर एसोसिएशन के शशिनाथ दुबे ने मुद्दा उठाया विहार सरकार तथा विहार पुलिस पर दबाब बनाया तब जाकर काकड़बाग थाना पटना में नीलकमल सिंह तथा उनके चार पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा लिखा गया ,
इसी समय पंकज सिंह नाम के नए गायक ने खेसारी के बेटी को टारगेट लेकर एक गाना गा दिया ,इसके बाद तो भोजपुरी फ़िल्म जगत में भूचाल आ गया ,
खेसारी एक फेसबुक लाईब आकर गंदे गाने वाले के साथ धमकी भरे अंदाज में मीडिया को भी आड़े हाथ लिया था ,इसके बाद इनके कुछ लोगो ने पंकज सिंह की लाईब दिखा करपिटाई कर दी जबकि चाहिए था कि कानूनी करवाही करते इस सबका मुद्दा पत्रकार शशिनाथ दुबे ने प्रमुखता से उठाया !विहार सरकार के उप मुख्यमंत्री से अश्लीलता के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने को कहा इसके बाद उनका बयान आया ,खेसारी का विरोध शुरू हो गया भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने वाले चिन्हित हो रहे यही नही शशि नाथ दुबे ने उत्तर प्रदेश में इन अश्लीलता फैलाने वाले एक्टर सिंगर की फिल्में न चनले तथा शूटिंग पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग कर दी ,भोजपुरी फ़िल्म जगत में खलबली मच गई ,आख़िर में खेसारी ने शशि नाथ दुबे से फोन पर मीडिया के मामले में माफी मांगी ,इसमे उन्होंने एक बात कहा की उन्होंने किसी के बेटी का फोटो लगा कर गाना नही गाया,जैसा सलमान की मुन्नी बदनाम हुई या मनोज तिवारी की रिंकिया के पापा, अन्य के लूलिया आदि का गाना है वैसे ही मेरा भी है ये उदाहरण खेसारी ने दिया कहा कोई पहले एतराज नही हुआ लोगो को क्यो की किसी की व्यक्तिगत फोटो नही लगाया गया था ,पर उसने(पंकज)ने मेरी बेटी की मेरी फोटो गाने पर लगाई ,,साथ ही कहा ,खेसारी बहुत है कोई आये गाये कोई एतराज नही ,पर किसी का फोटो लगाया तो इसका मतलब उसी को टारगेट कर गाया गया ,साथ ही पंकज के पिटाई को दुर्भाग्य पूर्ण बताया कहा कि उनके समर्थक ने कर दिया ये गलत है ,
फ़ेसबुक लाईव में मीडिया को धमकी देने के मामले में कहा कि मैंने यूट्यूब के कुछ गलत लोग ,जो अनाप शनाप डाल देते है ,उनको बोला सही मीडिया को नही , अगर किसी पत्रकार भाई को ठेस पहुँचा तो माफ़ी माँगते है ,साथ ही कहा कि बेटी के गाने के मामले में स्टार खेसारी नही एक पिता आया था ?बेटी वाले हर बाप मेरी पीड़ा समझेंगे ,साथ ही कहा कि मीडिया या जनता को टारगेट करने का उनका मत नही ,अगर किसी को बात लगी माफी मांगता हूं !
खेसारी की बात भी सही है ,,पर अश्लीलता पर शशि नाथ दुबे के प्रश्न – वादा करते हैकी अब दोअर्थी गाना नही गायेंगे इस पर वो चुप्प हो गए तथा सीन आयूट हो गए !
इस मुद्दे पर शशि नाथ दुबे ने कहा कि एकता में बल है आप सभी अश्लिता पर आवाज उठाते रहे ,,एक खेसारी ही नही बहुतेरे है जो भोजपुरी में अश्लिता परोश रहे है ,बिना जति धर्म देखे अश्लिता गाने वाले का विरोध करते रहे ,अश्लिता के खिलाफ आंदोनल जारी रहेगा ,

ज्ञात हो उत्तर प्रदेश फ़िल्म मेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष दुबे ने भोजपुरी गाने डांस फ़िल्म में अश्लीलता के खिलाफ आंदोनल छेड़ रक्खा है जिसका लोगो ने समर्थन किया ,आवाज उठाना सुरु किया इसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कलाकार मंच ,अखलेश राय, कलाकार मंच,बृहपति पाण्डेय (सरससलिल) ,आनंद त्रिपाठी (बिंदास भोजपुरियाँ)कुमार यूडी ,अरबिंद मोर्य ,रीतिक कौसिक,बृजेश जयसवाल ,अमित कुमार , नोशाद अली राहत रितेश ठाकुर संग्राम वर्मा ,ने भी शशिनाथ दुबे के आंदोनल को गति देने के लिए आवाज उठाना शुरू किया ,जिसका फल ये हुआ कि विहार सरकार को अश्लीलता के ख़िलाफ़ आवाज़ को समर्थन में बयान जारी करना पड़ा इस पर शशिनाथ दुबे का कहना है कि उनका आंदोनल चलता रहेगा, अश्लीलता भरे गाने डांस वालो का उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने पर विरोध जारी रहेगा ,फ़िल्म बंधु में शिकायत करके उनके फिल्मो के अनुदान वापसी का दबाव बनाया जायेगा ,इन्हें उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद तथा फ़िल्म बंधु से बैलेक लिस्ट करने के लिए लिखा जाएगा आंदोनल होगा ,साथ ही नीलकमल सिंह की गिरफ़्तारी की माँग की कहा की इसके ख़िलाफ़ कार्यवाही कराने के लिए आंदोनल किया जायेगा ।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें