
बच्चे बहुत ही बदमाश और क्यूट होते हैं. कई बार वह अपने खेलने में ये भूल जाते हैं कि वो क्या कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री सारा जेन डियाज के साथ भी हुआ है. सारा जेन डियाज अपने फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह योग कर रही हैं, लेकिन तभी पीछे से एक बच्चा भागता हुआ आता है, और वह तुरंत जमीन पर गिर जाती हैं. सारा जेन डियाज का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सारा जेन डियाज ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ऊप्स…’
View this post on Instagram
वहीं यूजर्स की बात करें तो एक ने सारा जेन डियाज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि उम्मीद करता हूं कि आपके ज्यादा जोड से चोट नहीं लगी होगी. एक ने कहा है कि करत करत अभ्यास जड़मत होत सुजान. जिसका मतलब है कि प्रयास करने से काम आ ही जाता है. इसलिए इसे हमेशा करना चाहिए. फैन्स ने उन्हें ये हर वक्त करते रहने की सलाह भी दी है. सारा जेन डियाज का यह वीडियो फैन्स को बहुत अच्छा लग रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि सारा जेन डियाज ने 2007 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. वह चैनल वी पर वीजे भी रह चुकी हैं. 38 साल की सारा जेन डियाज ने तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘गेम’ थी. सारा जेन डियाज को उनके फैंस वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ और ‘तांडव’ में भी देख चुके हैं. ‘एंग्री इंडियन गॉडेस’ फिल्म में उनके काम को काफी तारीफ भी किया गया था.