
यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में 9 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। यूपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 से बढ़ाकर 70 साल करने पर सहमति बनी है। अब कॉलेजों में पहले से कार्यरत चिकित्सा शिक्षक 70 साल की आयु तक पुनर्नियुक्ति पर तैनात हो सकेंगे।
अब हर कॉलेज में कम से कम 51 शिक्षक होने पर ही नेशनल मेडिकल काउंसिल उसे मान्यता देगी। वहीं, स्टेट में पहले से ही चल रहे मेडिकल कॉलेजों में करीब 10 प्रतिशत पोस्ट खाली हैं। ऐसे में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के लिए सरकार ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है।
रामायण सर्किट और शक्तिपीठ सर्किट का किया विस्तार
यूपी में रामायण सर्किट का विस्तार सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तक किया जाएगा। हमीरपुर के गायत्री शक्तिपीठ सुमेरपुर और सिद्धार्थनगर के गालापुर माता मंदिर को शक्तिपीठ सर्किट में शामिल किया गया है। योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2018 में पर्यटन इकाइयों को वित्तीय मदद देने के लिए पर्यटन नीति में संशोधन का प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन मंजूर किया है।
रिवर क्रूज, फार्म स्टे और कारवां टूरिज्म भी पर्यटन
पर्यटन नीति-2018 में समस्या आने के बाद विभाग ने नीति में संशोधन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। अब एक फरवरी 2016 के बाद जिस भी होटल का नक्शा पास हुआ है। उसे नई पर्यटन इकाई मानते हुए फायदा दिया जाएगा। हाइवे पर स्थित मोटल और रेस्तरां को भी पर्यटन इकाई मानने के साथ कारवां टूरिज्म (छोटी बस, ट्रक और कंटेनर को होटल के कमरे का रूप देना), फार्म स्टे (खेतों में टेंट लगाकर ठहराने की व्यवस्था) और रिवर क्रूज को भी पर्यटन इकाई मानते हुए नीति के तहत मिलने वाले लाभ दिए जाएंगे।
इन प्रस्तावों पर भी बनी सहमति
- उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2018 के तहत निकायों को वित्तीय मदद देने की नीति में संशोधन का प्रस्ताव
- महिला सामर्थ्य योजना के तहत वैल्यू संख्या का विकास प्रस्ताव
- यूपी विधानसभा के वर्तमान सत्र का सत्रावसान करने का प्रस्ताव
- 2021-22 के लिए नीति का निर्धारण प्रस्ताव
- यूपी सेवा काल में सरकारी सेवक के आश्रित की भर्ती नियमावली 1974 के प्रावधान के तहत मित्रों के समायोजन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का प्रस्ताव
- यूपी फार्मा क्यूटिकल उद्योग नीति 2021 का प्रस्ताव
- वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्य से संबंधित
- परियोजनाओं को मंजूरी नियमावली में संशोधन को उत्तर प्रदेश नियमावली को करने के प्रस्ताव को मंजूरी।