राजस्थान के कई जिलों में आसमान पर बादल छाने के बाद हुई मावठ, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

जयपुर, (हि.स.)। प्रदेश में शनिवार को मकर संक्रांति से एक बार फिर मौसम बदलने की आशंका प्रबल हो गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में बीती रात मावठ के बाद आसमान पर बादल छा गए। अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद उत्तरी हवा प्रभावी होगी और 14 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होने की आशंका है। मौसम केंद्र ने 14 जनवरी से 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर का यह दौर कई दिन चलने के आसार हैं। आशंका है कि जिस तेजी से तापमान बढ़ा, उस तेजी से तापमान फिर गिरेगा और ठिठुरन बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद पंजाब, हरियाणा के ऊपर के साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना। इससे हवाएं घड़ी की दिशा में घूमनी शुरू हो गई, जिसके कारण उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा वहीं थम गई। शीतलहर थमने से राजस्थान समेत दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में भी तापमान बढ़ गया और लोगों को सर्दी के साथ कोहरे से भी राहत मिली। बीते पांच दिन से आमजन को सर्दी से राहत मिली थी।

मौसम विभाग ने 14 जनवरी को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं व नागौर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य सभी जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 15 जनवरी को झुंझुनूं, सीकर व चूरू के अलावा बीकानेर, हनुमानगढ़ व नागौर में शीत व अति शीतलहर, जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक व श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीती रात अजमेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.9, वनस्थली में 11.1, अलवर में 8.8, जयपुर में 13.4, पिलानी में 10, सीकर में 13.5, कोटा में 13.6, बूंदी में 12.4, चित्तौड़गढ़ में 13, डबोक में 12.8, बाड़मेर में 14.4, पाली में 11.6, जैसलमेर में 10.5, जोधपुर में 13.2, फलौदी में 10.6, बीकानेर में 9.1, चूरू में 9.6, श्रीगंगानगर में 10.2, धौलपुर में 10.3, नागौर में 11.1, टोंक में 14.2, बारां में 9.9, डूंगरपुर में 15.7, हनुमानगढ़ में 9.2, जालोर में 17, सिरोही में 12.5, सवाई माधोपुर में 11, फतेहपुर में 10.8, करौली में 11.6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 9 जनवरी से 12 जनवरी तक जो दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ आए उनसे हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी हुई। इन सिस्टम के पास आउट होने के बाद जैसे ही उत्तर भारत में मौसम साफ होगा तो वहां से सर्द हवाएं फिर से चलने लगेगी। इससे अगले सप्ताह राजस्थान समेत पूरे उत्तर-मध्य भारत में सर्दी बढ़ेगी। 15 से 20 जनवरी तक राजस्थान में शीतलहर का दौर चलेगा और कड़ाके की सर्दी के साथ कुछ जगहों पर पारा शून्य या माइनस में जा सकता है।