राजस्थान में कोरोना : गुरुवार को आए केवल 03 मरीज, इन जिलों में जीरों पर पहुंचा एक्टिव केस

जयपुर. देश में जहां एक ओर कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है तो वहीं, राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण लगातार गिरता जा रहा है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है. प्रदेश में पहली बार सिर्फ तीन मामले संक्रमण के देखने को मिले हैं. वहीं, प्रदेश के 15 ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या शून्य हो चुकी है.  

गुरुवार को प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले देखने को मिले हैं. अलवर, बारां और जयपुर से संक्रमण के 1-1 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत इस बीमारी के चलते नहीं हुई है. कुल आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 8,954 मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,54,051 पर पहुंच गई है.इसके अलावा प्रदेश में 15 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की संख्या जीरो दर्ज की गई है. जिसमें बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और टोंक जिले शामिल हैं. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 107 रह गई है.