राजस्थान में कोरोना से छह और मौतें, 279 नए मरीजों के साथ अब 9652 संक्रमित

जयपुर । राजस्थान में कोरोना से छह और मरीजों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 4, बारां व जोधपुर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 209 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में बुधवार रात तक कोरोना के 279 नए मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर अब कोरोना के मरीजों की तादाद बढक़र 9652 हो गई हैं। इनमें से 6744 लोग रिकवर्ड हो चुके हैं और 6208 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। भरतपुर में सर्वाधिक 88 और जयपुर में 55 नए मरीज बढ़े। इसके अलावा जोधपुर में 20, नागौर व पाली में 19-19, अलवर में 13, झालावाड़ में 10, सीकर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, कोटा व अन्य प्रदेशों के 4-4, बारां, दौसा, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही व टौंक में 3-3, भीलवाड़ा, चूरू, करौली, सवाईमाधोपुर व उदयपुर में 2-2 तथा चित्तौडग़ढ़ के 1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2124, जोधपुर में 1626, उदयपुर में 568, पाली में 549, कोटा में 494, नागौर में 475, भरतपुर में 455, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 356, झालावाड़ में 302, सीकर में 231, चित्तौडग़ढ़ में 180, सिरोही में 179, टोंक में 169, जालोर में 162, भीलवाड़ा में 155, राजसमंद में 145, झुंझुनूं में 143, चूरू में 117, बीकानेर में 108, बाड़मेर में 102, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी पंजीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा अलवर में 82, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 45, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 19, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 2 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 2752 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
जयपुर में बुधवार को झालाना डूंगरी, आदर्शनगर, सोडाला, जौहरी बाजार, रामगंज की विभिन्न बस्तियों, शास्त्रीनगर, गुलमोहर वाटिका, हटवाड़ा, माधोराजपुरा, चांदपोल, ब्रह्मपुरी, खातीपुरा, रामगढ़ रोड, एसएमएस, मानसरोवर, बनीपार्क, बस बदनपुरा, विवेक विहार, आमेर रोड, ईदगाह बायपास, पुरानी बस्ती, चिथवाड़ी, विराटनगर में नये संक्रमित मिले हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें