
लखनऊ। राजधाानी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 90 पायनियर मांटेसरी स्कूल बूथ वोटर लिस्ट में काफी नाम गायब होने से मतदाताओं में निराशा देखने को मिली । जिसमें अधिकतर मतदाता अपना पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड लिये हुए उदास होकर अपने घर की तरफ पलायन कर गये आखिर में वोटर कर ही क्या सकता है यह सब जिम्मेदारों की कार्यशैली का नतीजा है जो वोटर को उसके अधिकार से वंचित कर दिया गया। वोटर लिस्ट से नाम गायब होने वालो में नमित चतुर्वेदी,प्रदीप कुमार वर्मा,प्रेम चन्द्र वर्मा,लखन कश्यप, गिरधारी,प्रभावती,सुमित पांडेय,राम कुमार सिंह, राज बहादुर सहित इन सभी लोगों के वोटर लिस्ट से गायब मिले। इसके पहले यह सभी विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोेग किया था यह जानकारी गुरूवार को लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने पत्नी संग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लोगों की समस्याओं को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि जब भारतीय चुनाव आयोग की एक वोटर लिस्ट है और वह भी विधान सभा और लोकसभा में रिवाइज की जाती है तो फिर एक ही देश में दो वोटर लिस्ट का क्या मतलब। श्री मिश्र ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग हर बार इस परीक्षा में असफल रहता है कारण कर्मचारी एवं राजनैतिक लोगों का हस्तक्षेप यदि व्यक्ति के पास वोटर कार्ड और आधार है और लोक सभा की लिस्ट में नाम है तो वोट का अधिकार मिलना चाहिए। वोट से वंचित करना संविधान का उलंघन है, जिÞम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सारी जिÞम्मेदारी जानता की ही क्यों इसके लिए क्या राज्य चुनाव आयोग में बैठे लोग वेब साइट पर लिस्ट का मिलान नहीं कर सकते।