
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत की ई-पोस मशीनों से बिजली बिल जमा कराए जाने की प्रक्रिया का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में राशन डीलर शिवम वर्मा की ई-पोस मशीन से सोनी वर्मा निवासी लोहाई का रू. 788 का बिजली का बिल जमा कर की। उन्होंने कहा कि अब विद्युत उपभोक्ताओं को अपना बिल जमा करने के लिए कहीं भी जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत बिल समीपवर्ती राशन डीलर के यहां जमाकर रसीद पा सकेंगे। इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी होगी। राशन डीलर ई-पोस मशीन कंपनी को विद्युत विभाग शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित कमीशन उपलब्ध कराएगा।
डीएम ने कहा कि उचित दर विके्रताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ाने तथा विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से खाद्य एवं रसद विभाग, उ.प्र. पावर कार्पोरेशन लि. के डिस्काॅम्स द्वारा सिस्टम इण्टीग्रेटर संस्था मे. इन्टीग्रा. माइक्रोसिस्टम्स प्रा.लि., मे. ओएसिस साइबरनेटिक्स प्रा.लि. तथा मे. आरमी इन्फोटेक प्रा.लि. के माध्यम से उचित दर दुकानों में स्थापित ई-पोस मशीनों द्वारा बिजली बिल भुगतान किए जाने की सुविधा प्रदान की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत उचित दर विके्रता को 10 हजार रू. तक के प्रत्येक सफल ट्राॅजेक्शन पर रू. 10.20 नगरीय क्षेत्रों में प्राप्त होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में ट्राॅजेक्शन वैल्यू 10 हजार रू. से अधिक होने पर कुल ट्राॅजेक्शन की वैल्यू व 0.25 प्रतिशत कमीशन सिस्टम इण्टीग्रेट संस्था, उचित दर विके्रता को तथा शहरी क्षेत्र में 4 हजार रू. से अधिक ट्राॅजेक्शन वैल्यू होने पर कुल कमीशन का 0.40 प्रतिशत सिस्टम इण्टीग्रेट संस्था तथा उचित दर विके्रता का कमीशन होगा।
उन्होने कहा कि यह सुविधा पूर्णतः स्वैच्छिक है, इच्छुक उचित दर विके्रता द्वारा जमा किये जाने वाले बिजली बिल की धनराशि के सापेक्ष अपने आपेक्षित ई-वाॅलेट में जमा की जाने वाली धनराशि के बराबर या अधिक धनराशि रखनी होगी, इस हेतु उचित दर विके्रता को अपने ई-वाॅलेट को बिल जमा करने की प्रक्रिया करने के पूर्व रिचार्ज कराना होगा। सुविधा प्रदान करने वाली सिस्टम इण्टीेग्रेटर संस्था द्वारा उचित दर विके्रता तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ई-पाॅस बिल जमा कराने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होने कहा कि अभी जिन राशन डीलर द्वारा प्रशिक्षण नहीं लिया है वह उपरोक्त कार्य में आपेक्षित प्रशिक्षण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, अधीक्षण अभियंता विद्युत से सम्पर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत जी.सी.एल. भटनागर, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान सहित विद्युत, आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, राशन डीलर आदि उपस्थित रहे।