लू के प्रकोप पर हरियाणा सरकार ने जारी की एसओपी, अलर्ट पर रहेंगे बिजली, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य, श्रम और राजस्व विभाग

चंडीगढ़, 20 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी व लू के मद्देनजर गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश सरकार अभी सरकारी दफ्तरों के टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं करेगी। सरकार की ओर से गर्मी से निपटने के लिए बिजली, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम और राजस्व विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग ने इस साल पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी है। जिसके चलते सरकार ने अभी से अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक बिजली विभाग द्वारा मुख्य सचिव संजीव कौशल को जानकारी दी गई है कि बढ़ती गर्मी के दौरान बिजली की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली कंपनियों ने पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी सरकार से साझा की गई है। दुधारू पशुओं के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत किसानों और डेयरी संचालकों से आग्रह किया गया है कि वह अपने पशुओं को पर्याप्त पानी पिलाएं। साथ ही दोपहर के वक्त उन्हें छायादार स्थानों में रखें। दिन के सबसे गर्म हिस्सों में वह भी काम करने से बचें।

हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैक, आवश्यक दवाएं, आईवी तरल पदार्थ, आइस-पैक, इलेक्ट्रोलाइट्स के प्रबंधन में सहायता के लिए उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेहत विभाग को गर्मी से संबंधित बीमारी के मामलों के शुरुआती प्रबंधन के लिए एंबुलेंस को आइस पैक और ठंडे पानी से लैस करने की हिदायत दी गई है।

सरकार की ओर से श्रम विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में संचालन, ईंट-भट्ठों के मजदूरों, निर्माण स्थल, औद्योगिक स्थल तथा लेबर चौक इत्यादि स्थानों पर कार्य कर रहे मजदूरों के लिए एडवाइजरी जारी की जाए तथा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विभाग को कूलिंग उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।