लोकसभा चुनाव-2024: कांग्रेस की 19वीं लिस्ट में तीन नाम, सभी इस राज्य से; दूसरे चरण की वोटिंग वाली 88 सीटों पर प्रचार थमा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार (24 अप्रैल) को 19वीं लिस्ट जारी की। इसमें तेलंगाना राज्य की तीन लोकसभा सीटों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने करीमनगर सीट से वेलिचाला राजेंद्र राव, हैदराबाद से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर और खम्मम सीट से राम श्याम रघुराम रेड्डी को टिकट दिया है।

थमा दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार, 26 अप्रैल को मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग वाली 88 सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम गया। ये सीटें एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित 13 राज्यों में हैं। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

उधर, यूपी के कन्नौज से अब अखिलेश यादव का चुनाव लड़ना तय हो गया है। गुरुवार दोपहर वह नामांकन करेंगे। अखिलेश ने 2 दिन पहले भतीजे तेज प्रताप को इस सीट से टिकट दिया था। तेज प्रताप को लेकर स्थानीय नेताओं में भारी विरोध था। इसे देखते हुए और सीट बचाने के लिए अखिलेश ने खुद मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें