वाराणसी : नगर निकाय चुनाव में 40.58 फीसद मतदान, शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण अंचल गंगापुर में झूम कर निकले मतदाता

-कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया,

वाराणसी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान वाराणसी में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो गया। इसके साथ महापौर के 11 और पार्षद पद के 637 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम और अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर पंचायत, गंगापुर के उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो गया। मतदान में कुल 40.58 फीसद मतदाताओं ने अपने अधिकार का जमकर प्रयोग किया। इसमें नगर निगम में 40.42 फीसद और नगर पंचायत गंगापुर में 78.54 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम और बैलेट बॉक्स को सील कर राजातालाब तहसील के स्ट्रांग रूम में रखा गया। मतगणना 13 मई को होगी।

इसके पहले कुल 408 मतदान केंद्र व 1298 बूथों पर बारिश के बीच मॉक पोल के बाद सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शहर के कई बूथ पर प्रथम मतदाता का स्वागत भी किया गया। मतदान के पहले ही तेज बारिश से कुछ समय के लिए मतदान की गति प्रभावित हुई। लोग घरों में बारिश के थमने का इंतजार करते रहे। वहीं, उत्साह से लबरेज युवा मतदाता बारिश में छाता लेकर अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान करते रहे। मौसम साफ होने के बाद धूप निकलते ही मतदाता परिवार के साथ पूरे उत्साह के साथ बूथों पर मतदान के लिए पहुंचने लगे। इसमें माननीय भी पीछे नही रहें। जन प्रतिनिधियों ने अपने परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उल्लास के साथ मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। मतदान में सुबह 09 बजे तक नगर निगम में 5.25 फीसद और नगर पंचायत गंगापुर में 13.6 फीसदी, पूर्वांह 11 बजे तक नगर निगम में 13.49 और गंगापुर नगर पंचायत में 36.11 फीसदी, अपरान्ह एक बजे तक नगर निगम में 24.5 फीसदी और गंगापुर नगर पंचायत में 49.17 फीसदी,अपरान्ह तीन बजे तक नगर निगम में 32.06 फीसद,नगर पंचायत गंगापुर 65.07 फीसद, शाम पॉच बजे तक नगर निगम में 38.73 फीसद और नगर पंचायत गंगापुर में 76.06 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान के शुरुआत में ही दनियालपुर सहित शहर के कुछ हिस्सों में ईवीएम चालू नहीं हो पाई तो मौके पर सेक्टर मजिस्टेट पहुंचे। उनकी देखरेख में तकनीकी विशेषज्ञों ने खराब ईवीएम को बदल कर मतदान शुरू कराया। इसके बाद कुछ जगहों पर फर्जी मतदान का आरोप लगा लगाकर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई तो मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने उन्हें खदेड़ दिया। शहर के विभिन्न वार्डों में मतदाता सूची में नाम न होने पर मतदाताओं को निराश होकर मतदान केन्द्र से लौटना पड़ा। कुछ वार्डों में लोगों का आरोप था कि उनके परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब है, लिस्ट से उनका नाम कटवा दिया गया है।

इसी तरह ऐसे कई परिवारों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार में जो परिजन अब इस दुनिया में नहीं है। उनका नाम मतदाता सूची में है, जबकि उन्होंने अपने मृत परिजनों का नाम हटाने के लिए बीएलओ को लिखित सूचना दी थी। मतदान को भयमुक्त और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन फोर्स के साथ बूथों और मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्था की निगरानी करते रहे। मतदान का लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह दिखा। नगर निगम के लिए मतदान ईवीएम और गंगापुर नगर पंचायत में मतदान बैलेट पेपर से हुआ।