वाराणसी में फिर से कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले इतने मरीजों ने बढ़ाई टेंशन

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। वाराणसी में गुरुवार को एक साथ कोरोना के 125 नए मरीज मिले हैं। पहली बार वाराणसी में 100 से अधिक कोविड केस मिलने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। वाराणसी में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या इस साल सर्वाधिक है।

वाराणसी जिले में अब 582 मरीज ऐक्टिव हैं और अब तक 380 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी के पूरे समय की बात करें तो वाराणसी में अब तक 22 हजार 801 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर में इतनी बड़ी संख्या में मिल रहे मरीजों को देखते हुए सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने की अपील भी की है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें