
सोशल मीडिया ट्रोलर्स की पिछड़ी सोच का शिकार एक बार संजय दत्त की बीवी मान्यता दत्त बन गईं. दरअसल मान्यता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में मान्यता एक कुर्सी पर क्रॉस लेग कर बैठी हैं. उनके एक हाथ में चाय का प्याला हैं तो दुसरे हाथ में मोबाइल हैं जिसमे वो झाँक रही हैं. इस तस्वीर में मान्यता के बैठने की वजह से उनके शरीर का थोड़ा सा हिस्सा दिखाई दे रहा हैं. लेकिन कुछ छोटी सोच वालो ने इसे बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया और उन्हें सोशल मीडिया पर गंदी और भद्दी गालियों वाली कमेन्ट करने लगे.
चलिए अब आपको बताते हैं कि दुसरो को संस्कार का पाठ पढ़ाने वाले इन लोगो की कमेंट्स कैसी हैं. एक पुरुष यूजर ने लिखा कि ‘कपड़े पहनना नहीं आते तो हम से सिख लो. हम पहना देंगे.’ इसे बाद एक और युजर ने लिखा कि ‘नंगा होना इतना ही पसंद हैं तो सड़क पर आ जाओ, थोड़े मज़े हम भी ले लेंगे’ अब इन कमेन्ट करने वालो को हम बस इतना ही कह सकते हैं कि आपकी इस तरह की भद्दी कमेंट्स से हमें आपके संस्कार का पता अच्छे से चल गया हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था. उनसे उनकी एक बेटी हैं त्रिशाला जो कि लन्दन में पढ़ती हैं. इसके बाद संजय ने ऋचा पिलाई नाम की एक मॉडल से शादी की लेकिन अफ़सोस ये शादी भी ज्यादा दिन तक ना टिक सकी और उनका 2005 में तलाक हो गया. अंत में संजय ने मान्यता के साथ तीसरी शादी कि जो अब तक चल रही हैं. संजय अपनी बीवी मान्यता से खूब प्यार करते हैं.
मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके पहले अपने पति संजय के साथ उनकी प्यार भरी तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. वैसे मान्यता की इस तस्वीर के बारे में आपकी क्या राय हैं? क्या उन्हें अपने कपड़ो की वजह से सोशल मीडिया पर गंदी गालियाँ मिलना सही हैं?