संभल कर करें नए साल का स्वागत, बस इतने बजे तक मना सकेंगे जश्न

New Year Celebrations: नए साल दस्तक दे रहा है. साल 2021 के इस्तकबाल के लिए लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन एक तैयारी राज्य सरकार भी कर रही हैं. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) और कोविड-19 के नए संक्रमण ( Covid-19 new strain) को देखते हुए तमाम राज्य सरकारों ने नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve) को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की हैं.  

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में होटल, रेस्तरां, पब और बार 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुले रहेंगे. 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पांच या ज्यादा लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन 11 बजे के बाद दवा खरीदने और रिश्तेदारों, दोस्तों के घर जाने के लिए बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं होगी. 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर महामारी संबंधी पाबंदियों को कड़ाई से लागू करने को कहा गया है क्योंकि नववर्ष पर बड़ी संख्या में वहां लोग आ सकते हैं.

देशमुख ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि होटल, रेस्तरां, पब और बार 31 दिसंबर रात 11 बजे तक खुले रहेंगे.

नए प्रकार के कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू किया हुआ है.

केंद्र ने  कड़ी निगरानी रखने को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को नए साल के जश्न के लिए होने वाले आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उसका मानना है कि ऐसे आयोजन कोविड-19 महामारी के लिए संभावित सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं.

मंत्रालय ने सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर भीड़ इकट्ठा होने पर भी रोक लगाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने कहा कि नए साल और इसके जश्न के लिए होने वाले विभिन्न आयोजनों तथा सर्दियों के मौसम के मद्देनजर ‘सुपर स्प्रेडर’ कार्यक्रमों और भीड़ की संभावना वाले स्थलों पर सख्त निगरानी आवश्यक है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने मुताबिक स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने जैसे, रात के समय निषेधाज्ञा लागू करने आदि का अधिकार दिया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. 
 स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से आग्रह किया है कि स्थानीय हालात का आकलन करने के बाद वे एक जनवरी तक उचित कार्रवाई कर सकते हैं.

21वीं सदी के 20वें बरस का आखिरी दिन 
कल साल 2020 का अंतिम दिन के समाप्त होने के साथ ही पूरी दुनिया उत्साह और संकल्प के साथ एक नए साल का स्वागत करेगी. 31 दिसंबर का दिन साल का अंतिम दिन है.