सरकारी बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, कुछ पदों पर तो परीक्षा के बिना होगी बहाली, पढ़ें पूरी डिटेल

पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 70 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 5 नवंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा
टेक्निकल ऑफिसर आर्किटेक्ट – 2
फायर सेफ्टी ऑफिसर- 1
फॉरेक्स ऑफिसर (MMGS II स्केल) – 13
मार्केटिंग ऑफिसर / रिलेशनशिप मैनेजर – 25
फॉरेक्स ऑफिसर ( MMGS III स्केल) – 3
फॉरेक्ट डीलर – 2
ट्रेजरी डीलर – 2
डाटा एनालिस्ट – 2

आयु सीमा सभी पदों के लिए – 25 वर्ष से 35 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस – 1003 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग – 177 रुपये

चयन
टेक्निकल ऑफिसर आर्किटेक्ट, फायर सेफ्टी ऑफिसर, फॉरेक्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद इंटरव्यू होगा। जबकि फॉरेक्ट डीलर, ट्रेजरी डीलर और डाटा एनालिस्ट के पद के लिए उम्मादवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद सीधा इंटरव्यू होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें