
90 के दशक की ऐसी कई चीजे है जो हम सभी को अब तक याद है जैसे की 90 के दशक की फिल्मे ,अभिनेता ,अभिनेत्रियाँ और गाने भी जो आज भी लोगो के जुबान पर रहता है |अगर आप भी 90’s के जन्मे हैं तो आप सिंगर अनुराधा पौडवाल को तो अच्छी तरह से जानते होंगे| जिस तरह से 90 के दशक के फिल्मो को लोग बड़े मन से देखते थे वैसे ही अनुराधा पौडवाल के भजनों की कैसेट्स भी कई घरों में आवश्यक रूप से पाई जाती थीं और वही अगर हमारे घर में कोई इनके भजन बजाना भूल भी जाता था तो पड़ोसी के घर से उनकी आवाज आ ही जाया करती थी | अनुराधा के गाये हुए भजन के तो आज भी लोग दीवाने है लेकिन इनके असल जिंदगी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे |आज हम आपको इन्ही के निजी जिंदगी के विषय में कुछ जानकारी देने वाले हैं |
27 अक्टूबर, 1954 को जन्मी अनुराधा पौडवाल का बचपन मुंबई में बीता जिसकी वजह से उनका रुझान फिल्मों की तरफ था. अपने कॅरियर की शुरूआत अनुराधा ने 1973 में अमिताभ बच्चन और जया की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी।इसके बाद उन्होंने ‘हीरो’, ‘तेज़ाब’, ‘दिल’, ‘राम लखन’, ‘आशिक़ी’ और ‘साजन’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है|
अनुराधा ने अरुण पौडवाल से शादी की थी, जो की एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर थे| इनके दो बच्चे बेटा आदित्य और बेटी कविता पौडवाल है लेकिन अनुराधा के पति अरुण पौडवाल की सन 1991 में मौत हो गयी |अनुराधा ने करीब 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम किया जिसके बाद अनुराधा का नाम टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार जोड़ा गया |
अनुराधा की बेटी कविता भी अपनों माँ की ही तरह सिंगिग में अपना करियर बना चाहती है क्योंकि सोर्सेज के मुताबिक यही उनकी इनकम का सोर्स है हालांकि कविता अपनी माँ के जितना फेमस नहीं हो पाई है उसने अब तक करीब 16 भक्ति एल्बम के लिए गाने गाये हैं |कविता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इवेंट्स के लाइव वीडियोज और छोटी-छोटी लाइव परफॉर्मेंस शेयर करती रहती है |
आपको बता दे कविता एक बेहतरीन क्लासिकल सिंगर भी हैं। उन्होंने पंडित जियाला जी वसंत और सुरेश जी से ट्रेनिंग ली है। उन्होंने 1992 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म ‘जुनून’ में ‘तू मेरा मेहरबान’ गाना गाया था। वे मात्र 13 साल के उम्र से ही म्यूजिक से जुड़ी और 16 साल की उम्र तक ही दो फिल्मो के गाने कम्पोज कर दिए थे |