सीएचसी कैसरगंज में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस

कैसरगंज/बहराइच l अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग  दिवस  के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज  के मेटिनिटी सेन्टर  मे मंगलवार को स्टाफ नर्सो ने फ्लोरेंस नाइटिगेल का जन्मदिन केक काटकर  मनाया तथा मोमबत्ती जलाकर उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने की शपथ ली। सीएचसी के अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह ने केक काटा तथा मौजूद सभी स्टाफ नर्सो को नर्सेज दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से देश सभी नर्सो ने अपना योगदान दिया है वह दुनिया के लिए एक मिसाल है। सीएचसी के मेटेनिटी विंग की सभी स्टाफ नर्सो ने मोमबत्ती जलाकर देश सेवा की शपथ ली। इस मौके पर निशा वर्मा, सगुफ्ता, रेखा, हेमलता, शानूप्रिया,आरती, किरन, कृण्णा, शिवाली व सोनी आदि  मौजूद रही।

स्वास्थ्य कर्मियों पर सीएचसी के अधीक्षक ने की पुष्प वर्षा

कैसरगंज l कैसरगंज के अधीक्षक डॉ एन0के0 सिंह ने कोरोना वैरियर्स  के रूप में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर खुद उनकी हौसला अफजाई की तथा उन्होंने सम्मानित किया। उन्होंने डार्क रूम असिस्टेंट मकबूल हसन व सीएचओ मोहम्मद रिहान  पर पुष्प वर्षा कर उन्हें कोविड 19  की ड्यूटी के लिए चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर में प्रवासियों की स्कैनिंग के लिए भेजा। अधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि कोरोना हारेगा। भारत जीतेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें