सीतापुर : झोलाछाप के इलाज से अधेड़ की मौत


महमूदाबाद, सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र में महिला ने पति की मौत के बाद एक झोलाछाप चिकित्सक पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थानगांव थानाक्षेत्र के परसिया मजरे केवलिया निवासिनी श्यामा ने थानगांव पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनके पति देशराज (50) पुत्र रामनाथ ने बीते 16 नवंबर को हाइड्रोशील का ऑपरेशन थानगांव थानाक्षेत्र के मियांपुरवा चौराहे पर झोलाछाप डाक्टर राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम गुलहरिया से उनके क्लीनिक में करवाया था। पीडि़ता का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने 10 हजार रुपये लेकर उसके पति का ऑपरेशन किया था और गांरटी के साथ ठीक करने के वादा किया था। 

ऑपरेशन के बाद से ही पति की तबियत लगातार बिगड़ती गई। बीती मंगलवार की रात्रि पति की तबियत अचानक खराब हो गयी। परिजन उसे लेकर मियांपुरवा चौराहे पर स्थित क्लीनिक पर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देशराज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद झोलाछाप डाक्टर सभी दवाइयों को पानी में फेंककर मौके से फरार हो गया। मृतक की पत्नी ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थानगांव थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष थानगांव सन्तोष कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें