नई दिल्ली (ईएमएस)। बाजार में लॉन्च होते ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सुपर हिट हो गई है। शोरूम पर फ्रोंक्स की भारी डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 10 सप्ताह, यानी 2 महीने से भी ऊपर पहुंच गया है। फ्रोंक्स कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 8वीं मॉडल रही। जबरदस्त डिमांड के चलते फ्रोंक्स कंपनी की ही 7 मॉडलों, ग्रैंड विटारा, ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, एक्सएल6, अर्टिगा और सियाज को पीछे छोड़ चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में फ्रोंक्स डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों को भी टक्कर दे सकती है।
फ्रोंक्स को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100पीएस/148एनएम) और बलेनो से लिया गया 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल यूनिट (90पीएस/113एनएम) शामिल है। पहले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाक्स का विकल्प दिया गया है, जबकि दूसरे इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबाक्स का विकल्प मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, इसोफिक्स एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।कंपनी इसे तीन डुअल टोन रंग और सात मोनोटोन रंगों में पेश कर रही है।
मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने 7.46 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फ्रोंक्स का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन यह किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देती है। फ्रोंक्स को कुल चार वैरिएंट- सिग्मा डेल्टा, डेल्टा ,डेल्टा+, झेटा और अल्फा में उपलब्ध किया गया है।