
किसी भी फिल्म के बैन करने का सबसे बड़ा कारण यह होता है की उसमे जो दृश्य दिखाए गए है वह दर्शको के देखने लायक नहीं होते है | क्योंकि भारत की सभ्यता और संस्कृति उन दृश्यों को खुले आम देखने की इजाजत नहीं देती है | लेकिन कुछ लालची डायरेक्टर अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए देश की सभ्यता और संस्कारो की सीमा को भी लांघ जाते है | आइये आज उन फिल्मो के बारे में जानते है जिन्हे सेंसर बोर्ड ने बैन तो कर दिया था | लेकिन फिर भी निर्माता फिल्म की कमाई से काफी खुश हुए है |
भारत में सबसे ज्यादा अश्लील दृश्य जिस फिल्म में दिखाए गए है उसका नाम है सिन्स | इस फिल्म का जैसा नाम है वैसे ही इसमें दृश्य दिखाए गए है | यह फिल्म 2005 में यशराज के निर्देशन में बनी थी | इस फिल्म में एक पादरी और एक महिला के बीच निजी संबंधों को खुलकर दिखाया गया था | इस फिल्म के ऊपर सेंसर बोर्ड ने बेन लगा दी थी | लेकिन अब इसे यूटूब पर 2 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा व्यू मिल चुके है | इसे भारतीय सिनेमा की सबसे गन्दी फिल्म कहा जाता है |
इसके बाद में अगली फिल्म आती है द पेंटेड हाउस | इस फिल्म में भी कई ऐसे दृश्य थे जो दर्शको के लिए देखने लायक नहीं थे | जब इस बात का पता सेंसर बोर्ड को चला तो उसने तुरंत ही अश्लील दृश्यों को हटाने के आदेश दे दिए | लेकिन फिल्म निर्माताओं ने जब सेंसर बोर्ड की बात नहीं मानी तो सेंसर बोर्ड ने उस पर रोक लगाने के आदेश दे दिए | यह फिल्म भी यूटूब पर काफी नाम कमा चुकी है |
इसके बाद अगली का नाम है अंडरग्राउंड | यह फिल्म वर्ष 2015 में आई थी | यह फिल्म पूरी तरह से शारीरिक संबंध पर आधारित है | इस फिल्म के लिए भी सेंसर बोर्ड ने कहा था की इसमें से अवांछित दृश्य हटाए जाए | जब फिल्म निर्देशक अमित कुमार ने दृश्य हटाने से मना कर दिया तो सेंसर बोर्ड इस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया | लेकिन यह फिल्म यूटूब पर काफी पैसा कमा चुकी है |