सेल्फ मेड सुपरस्टार गोविंदा ने 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था। उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा के पास अपनी कमाई से काफी पैसा था, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उस पैसे का क्या किया जाए। इसी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
हम गरीबी से ऊपर उठना चाहते थे
गोविंदा के भाई कीर्ति ने ये मजेदार खुलासा विनय पाठक के शो ‘हर घर कुछ कहता है’ में किया था. उन्होंने बताया, ‘जब गोविंदा एक्टर बने तो मैंने सेक्रेटरी के तौर पर उनका काम देखना शुरू किया। मैंने उनसे जरूरत से ज्यादा फिल्में साइन करवाईं। हमने बहुत गरीबी देखी थी और किसी तरह गरीबी से पार पाना चाहते थे।
गोविंदा 100 ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते थे
कीर्ति ने आगे कहा, ‘एक दिन उसने (गोविंदा) कमरा बंद कर दिया और मुझे अपने पैसे और बैंक डिटेल्स दिखाए। अब इन पैसों का क्या करें, सबसे पहले उनका आइडिया आया कि हम 100 ऑटो रिक्शा खरीद लें। मैंने कहा कि यह हम नहीं कर सकते क्योंकि यह हमारा काम नहीं है। इसके बाद कुछ दिन बीत गए। गोविन्द ने अधिक धन कमाया। फिर उसने कहा कि अब समय आ गया है। एक काम करो कि हम 100 ट्रक लगा दें। मैंने फिर कहा कि यह मेरा काम नहीं है।
70 से ज्यादा फिल्में साइन करने का रिकॉर्ड बनाया
काफी समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान गोविंद ने बताया था कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म के बाद 70 से ज्यादा फिल्में साइन की थीं, लेकिन बाद में उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ीं क्योंकि उनके पास समय था। फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में एक साल में करीब 10 फिल्मों में काम किया। मालूम हो कि गोविंदा अक्सर किसी न किसी रियलिटी शो में नजर आते हैं।