
हमने अकसर देखा है कि आए दिन कोई न कोई मौलाना हिन्दू समाज के लोगों के खिलाफ फतवा जारी करता रहता है। कुछ ऐसा ही अब बरेली के एक हाफिज फैजान रजा नामक कट्टरपंथी मौलाना ने भी किया है। उसने उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपये का ईनाम देने का फतवा जारी कर दिया, लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मौलाना को दिन में तारे दिखा दिए हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब ये मौलाना इतना ज्यादा डर गया है कि अपनी मानसिक स्थिति को ही खराब बताने का ढोंग करने लगा है।
इसके विपरीत अब FIR के बाद इज्जतनगर पुलिस के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कार्रवाई करते हुए मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब मौलाना बहाने बनाने पर उतारू हो गया है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वो मौलाना अपनी ही मानसिक स्थिति को खराब बताने लगा है। उसने अपने सारे बयानों को सिरे से खारिज कर दिया है और अपनी गलतियों के लिए माफी भी मांगने लगा है, जो कि हास्यास्पद बात है। इस पूरे प्रकरण के बाद ये मौलाना अपनी ही बातों से मुकर गया। साफ है कि सर्व समाज संगठन नामक एक संस्था चलाने वाला ये कट्टर मौलाना असल में इस बात से बेखौफ था कि उस पर योगी प्रशासन की पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है।
वहीं इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर योगी सरकार की पुलिस ने साफ संकेत दे दिया है, कि अब फिजूल फतवाबाजी, धार्मिक हिंसा और कट्टरता उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं जो ऐसा करेगा उसका अंजाम भी वही होगा जो कि बरेली के मौलाना फैजान रजा का हुआ है।