हरियाणा में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड : एक दिन में मिले इतने नए मामले, मच गया हड़कंप

पानीपत. दिल्ली की सीमाएं सील होने के बावजूद भी एनसीआर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। गुरुग्राम व फरीदाबाद में एक हजार से ज्यादा मामले हैं। लिहाजा, यही आंकड़ा सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। पिछले दो दिनों में करीब 500 नए मामले आने से प्रदेश में नियंत्रित दिख रहा कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सोनीपत में दूसरी मौत से राज्य में मृतकों की संख्या 21 हो गई है।

शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में 202 नए मामले आए हैं। इनमें अकेले 190 मामले गुरुग्राम व फरीदाबाद के हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पंचकूला व यमुनानगर कोरोना को हराने से एक तो जींद दो कदम की दूरी पर है। यानी इन शहरों में एक और दो ही एक्टिव केस हैं। वहीं, शनिवार को 31 मरीज ठीक होकर घर लौटे। इनमें फरीदाबाद में 15, जींद में 6, सोनीपत में 4, झज्जर में 2 तथा पानीपत व कैथल में 1-1 मरीज ठीक हुआ।

नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 157, फरीदाबाद में 32, अंबाला व फतेहाबाद में 3-3, नूंह व करनाल में 2-2, पानीपत, रोहतक व कैथल में 1-1 संक्रमित मिला।

महज 6 दिन में 18 दिन से 11 दिन पर आया डबलिंग रेट
हरियाणा में अब मरीज 11 दिन में डबल हो रहे हैं। 6 दिन पहले डबलिंग रेट 18 दिन था, जो घटकर 11 दिन हो गया है। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में लागातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 114683 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1,08,385 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 4375 की रिपोर्ट का इंतजार है। यही नहीं प्रत्येक 10 लाख पर संदिग्धों की जांच की संख्या 4524 पर पहुंच गई है, जिससे पॉजिटिव रेट 1.74 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि एक सप्ताह में रिकवरी व डबलिंग रेट की सूरत पूरी तरह बिगड़ गई है। रिकवरी रेट 66 फीसद से घटकर 50.49 पर आ गया है।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 1923 पहुंचा

  • अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ गुड़गांव में 677, फरीदाबाद में 339, सोनीपत में 199, झज्जर में 97, नूंह में 70, अंबाला में 50, पलवल में 58, पानीपत में 61, पंचकूला में 26, जींद में 27, करनाल में 50, रोहतक में 31, महेंद्रगढ़ में 39 रेवाड़ी में 23, सिरसा में 15, फतेहाबाद में 15, यमुनानगर में 9, हिसार में 31, कुरुक्षेत्र में 27, भिवानी में 13, कैथल में 18, चरखी-दादरी में 13 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
  • हरियाणा में अब कुल 971 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 224, फरीदाबाद में 153, सोनीपत में 146, नूंह में 65, झज्जर में 92, अंबाला में 40, पलवल 41, पानीपत में 37, पंचकूला में 25, जींद में 24, करनाल में 20, यमुनानगर में 8, सिरसा में 9, रोहतक में 11, महेंद्रगढ़ में 19, भिवानी में 6,  हिसार में 5, कैथल में 5, फतेहाबाद में 7, कुरुक्षेत्र में 13, चरखी दादरी में 1, रेवाड़ी में 4 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। अमेरिका से लौटे 2 मरीज ठीक हुए हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें