
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई 19 साल की दलित युवती मंगलवार को जिंदगी से जंग हार गई। हैवानों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी थी और उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी गई थी। वो बीते दो हफ्तों से मौत से जंग लड़ रही थी। सोमवार के दिन उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां 29 सितंबर की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर #Hathras टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोग युवती को नम आंखों से श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। साथ ही, उसके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
बता दें, पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उसके साथ 14 सितंबर को तब गैंगरेप किया गया, जब वो अपनी मां और भाई के साथ घास काटने गई थी। हाथरस पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, वहीं हाथरस के डीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम पीड़ित परिवार के साथ है। उनकी यथा संभव पूरी मदद की जाएगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाई जाएगी।’