हुंडई पाकिस्तान के कश्मीर को लेकर ट्वीट पर दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री ने खेद व्यक्त किया है। भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से फोन वार्ता पर उन्होंने देश के लोगों और भारतीय सरकार के समक्ष अपराध का बोध करते हुए खेद व्यक्त किया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, दक्षिण कोरियाई के विदेश मंत्री महामहिम चुंग यूई-योंग ने आज सुबह विदेश मंत्री से फोन वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही हुंडई पाकिस्तान द्वारा कश्मीर को लेकर ट्वीट पर खेद जताया। गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने कश्मीर पर हुंडई पाकिस्तान के सोशल मीडिया पोस्ट पर दक्षिण कोरियाई दूत को तलब किया था।
एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बागची ने बताया कि भारतीय सरकार ने हुंडई पाकिस्तान द्वारा अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी सख्त नाराजगी दर्ज कराई थी। बीते रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के तुरंत बाद, सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और स्पष्टीकरण की मांग रखी। जिसके बाद आपत्तिजनक पोस्ट को बाद में तुरंत हटा दिया गया था। वहीं सोमवार को कोरिया गणराज्य के राजदूत को विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था।