
शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक गिने जाते हैं. उनके द्वारा की गयी फिल्मे अपने आप में मास्टरपीस ही कही जायेगी इस बात में कोई भी शक नही है. लेकिन इससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत है उनकी पर्सनल लाइफ क्योंकि उनकी शादी जिस लडकी से हुई है वो ख़ूबसूरती के मामले में तो सबके रिकॉर्ड तोड़ ही देती है बल्कि साथ ही साथ में वो एक अच्छी पत्नी भी है. हालांकि शाहिद और मीरा की उम्र के अंतर को लेकर के अक्सर ही बाते होती रहती है और इसमें पूछा जाता है कि आखिर शाहिद ने मीरा राजपूत से क्यों शादी की?
ये सवाल एक टॉक शो में शाहिद कपूर से पूछा गया तो शाहिद ने जवाब देते हुए कहा कि ये एक अरेंज मेरिज थी और जब मैं मीरा को देखने गया तो मैंने जैसे ही मीरा को देखा तो उसके चेहरे पर हल्की लाइट आ रही थी और चेहरा चमक रहा था. मुझे मन ही मन फील हुआ कि ये तो काफी यंग है लेकिन मैं इसे लाइक करता हूँ.
इस पर शाहिद ने तुरंत शादी के लिए हाँ कर दी और बस उसके बाद शादी हुई.आज की तारीख में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का कपल वाकई में बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल है जिन्हें लोग भी काफी पसंद करते हैं.
इससे पहले शाहिद के दो तीन अफेयर रह चुके है लेकिन इस बात को लेकर के शाहिद को कोई भी मलाल नही है क्योंकि अब उनकी जिन्दगी में सिर्फ और सिर्फ मीरा हैं.