कूटू का आटा खाकर बीमार हुए थे 16 लोग, खाद्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले हटाया स्टॉक

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। नवरात्रि में कूटू का आटा खाने के बाद बीमार हुए लोगों के मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जहां से कूटू का आटा लोगों ने खरीदा था, उस दुकान पर छापा मारने के बाद टीम ने बजरिया में थोक कारोबारी के यहां भी छापा मारा, जहां से यह आटा खरीदा गया था। हालांकि, थोक कारोबारी के यहां से स्टॉक पहले ही हटा दिया गया था। कूटू का आटा खाने के बाद तीन मोहल्लों के 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। आज जब जांच को टीमें दौड़ीं तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में पता चला कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए एक परिवार ने सीएल जैन के सामने स्थित पंडित जी किराना स्टोर से कूटू का आटा खरीदा था। सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंडित जी किराना स्टोर पर पहुंचे।
यहां पहुंच कर उन्होंने जब बात की तो दुकानदार ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही बजरिया में एक थोक कारोबारी के यहां से आटा खरीदा था। टीम बजरिया में भी पहुंची लेकिन थोक कारोबारी के यहां पर आटा नहीं मिला। टीम द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। ट्रेडिंग के लाइसेंस पर प्रोडक्शन, कारोबारी को नोटिस खाद्य विभाग की टीम द्वारा पूछताछ करने पर थोक कारोबारी ने बताया कि उनके द्वारा कूटू का आटा खरीदा नहीं गया था, बल्कि उसे पिसवाया था।
जब टीम ने प्रोडक्शन से जुड़े अभिलेख मांगे तो कारोबारी कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। ट्रेडिंग के लाइसेंस पर प्रोडक्शन करने पर कारोबारी को नोटिस देने की तैयारी विभाग कर रहा है।खाद्य विभाग की टीम ने मक्खनपुर में हाथरस से आ रहे एक वाहन को रोका तो इसमें सॉस भरी हुई थी। सॉस की गुणवत्ता पर संदेह होने पर टीम ने इस सॉस का सैंपल भरा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें