– पूरे जनपद में केवल जिला एमएमजी अस्पताल में ही है यह सुविधा – संयुक्त जिला अस्पताल में सीटी स्कैन शुरू होने के बाद मिलेगी राहत गाजियाबाद . अगले महीने से संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भी सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी। सरकारी अस्पतालों में अभी तक केवलजिला एमएमजी अस्पताल में ही यह सुविधा है। यहां सीटी स्कैन कराने का शुल्क पांच सौ रुपए है, लेकिन मरीजों का काफी दबाव होने के कारण यहां काफी भीड़ रहती हैऔर लोगों को कई बार बाहर से भी सीटी स्कैन कराना पड़ता है। अगले माह से यह समस्या खत्म हो जाएगी। संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डा. नरेश विज ने बताया कि सीटी स्कैन की मशीन तैयार है, इसके लिए कमरा भी तैयार करा दिया गया है। इसका संचालन करने काजिम्मा एक निजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने लाईसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है। मार्च में कंपनी को लाइसेंस मिलने के साथ ही संयुक्त जिला अस्पताल में भी सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन की सुविधा अभी तक केवल जिला एमएमजी अस्पताल में ही उपलब्ध है। जहां रोजाना करीब 50 मरीजों का सीटी स्कैन हो पाता है। सरकारी अस्पताल में मरीजों से सीटी स्कैन के लिए केवल पांच सौ रुपए चार्ज किए जाते हैं, जो बाजार की तुलना में न के बराबर है। पूरे जनपद के मरीजों के लिए केवल जिला अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा होने के कारण भीड़ होना लाजिमी है। मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए संयुक्त जिलाअस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।