सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने के लिए चकरनगर तहसील प्रशासन ने कमर कसी
भास्कर समाचार सेवाचकरनगर /इटावा।तहसीलदार चकरनगर मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम को लेकर ग्राम पंचायत चकरनगर का मजरा नगला महानंद पहुँच गयी वहां पर वन विभाग की सरकारी जमीन लगभग 15 बीघा पर धर्म सिंह पुत्र महाराज सिंह व विपिन पुत्र धर्म सिंह द्वारा किये गए अवैध कब्जे को जे.सी.वी. के माध्यम से कब्जामुक्त करा दिया।